मैं नही कहता कि मैं सब कुछ बदल दूंगा मेरा काम है कोशिश करना, वो अवश्य कर दूंगा:- विधायक

मैं नही कहता कि मैं सब कुछ बदल दूंगा मेरा काम है कोशिश करना, वो अवश्य कर दूंगा:- विधायक
शाहजहांपुर ब्यूरो उदय वीर सिंह
तिलहर/शाहजहांपुर
अस्पताल में इलाज और ऑक्सीजन की व्यवस्था ना होने पर परिवार ने पीपल के पेड़ के नीचे लिया आश्रय,सूचना मिलते ही भाजपा विधायक पहुंचे मौके पर अधिकारियों को लगाए फोन।
नगर के मोहल्ला बहादुरगंज निवासी अनिल अपनी बेटी मुस्कान और पत्नी उर्मिला को इलाज के लिए तिलहर अस्पताल लेकर पहुंचे थे लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने बीमारों को दवाई न देकर रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज भेज दिया परंतु वहां पर भी पहुंच कर पीड़ित परिवार को राहत नहीं मिली और वहां से उन्हें यह कहकर वापस कर दिया गया कि उनके यहां तो सिर्फ कोविड-19 के मरीजों का ही इलाज होता है।इस लिए और कहीं जाओ।कहीं पर भी इलाज और ऑक्सीजन की व्यवस्था न होता देख कर अनिल अपने परिवार को लेकर घर पर आ गए लेकिन जब उनकी बेटी और पत्नी को सांस लेने में दिक्कत हुई तो उन्हें किसी ने बताया कि पीपल के पेड़ के नीचे इन्हें ले जाकर ले लेटा दो वहां पर ऑक्सीजन ज्यादा मिलती है।राहत का कोई रास्ता नहीं देखकर अनिल ने अपनी पत्नी उर्मिला और बेटी मुस्कान को क्षेत्र के गैसरा रोड पर स्थित एक पीपल के पेड़ के नीचे ले जाकर लिटा दिया।इस दृश्य को देखकर वहां से निकल रहे दातागंज के निवासी सचिन गुप्ता ने इसकी सूचना भाजपा विधायक रोशनलाल वर्मा को दी।अपने क्षेत्र में इस तरह से परेशान परिवार को पीपल के पेड़ के नीचे लेटे होने की सूचना मिलते ही विधायक रोशनलाल वर्मा अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिवार को सहायता का आश्वासन देने के साथ ही शाहजहांपुर चिकित्सा अधिकारी को फोन लगाया लेकिन उनका फोन घंटी जाने के बाद भी रिसीव नहीं हुआ।इसके बाद उन्होंने इस घटना की सूचना जिलाधिकारी को फोन पर दी जिला अधिकारी के द्वारा मदद का आश्वासन दिया गया।इतने में ही तिलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ करण सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिवार का इलाज शुरू किया।भाजपा विधायक ने मेडिकल स्टाफ पर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि मरीजों का इलाज करना आपका धर्म है और आपकी ड्यूटी में भी इसलिए किसी भी मरीज को इलाज के अभाव में ना छोड़े।मेडिकल स्टाफ पीड़ित परिवार को इलाज के लिए ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करने में लगा हुआ था।इस दौरान अखिल भारतीय वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव अनुज कुमार गुप्ता सचिन गुप्ता अर्पित गुप्ता सुमित गुप्ता लिटिल गुप्ता प्रताप सिंह यादव आदि मौजू रहे।
इस पूरे घटनाक्रम से नगर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और हठधर्मिता उजागर हो रही है।
Comments