लखनऊ में कक्षा 8 तक के विद्यालय 14 जनवरी तक रहेंगे बंद

PPN NEWS
लखनऊ।
कक्षा 8 तक के विद्यालय 14 जनवरी तक रहेंगे बंद
- कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालयों को ऑनलाइन क्लासेज चलाने के निर्देश
यह आदेश डीएम सूर्य पाल गंगवार ने रविवार की शाम जारी किया है। उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों में ऑन लाइन की सुविधा नहीं है। वहां कक्षा नौ से 12 के बच्चों का अवकाश रहेगा। हालांकि कक्षा एक से आठ तक सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश जारी रहेगा।
डीएम ने कहाकि कक्षा 10 व 12 के छात्र जिनका प्री बोर्ड या प्रैक्टिकल है। उन बच्चों को स्कूल प्रबंधन सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक ही स्कूल बुलाएं। स्कूल प्रबंधन सर्दी से बचाव के लिए हीटर आदि की सुविधा मुहैया कराएं।
बच्चों को बाहर खुले में कतई न बैठाएं। सर्दी तक बच्चों को यूनीफार्म पहनने की बाध्यता खत्म कर दी है। अभिभावक बच्चों को गरम कपड़ों में भेजें। डीएम ने स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्यो को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये है।
Comments