Lucknow: सड़क पर नालियों का गंदा पानी भरा होने से राहगीर हलकान

Lucknow: सड़क पर नालियों का गंदा पानी भरा होने से राहगीर हलकान

PPN NEWS

रिपोर्ट, सर्वेज आब्दी

लखनऊ नगर निगम द्वारा भले ही नालों से सिल्ट निकाल कर उनको साफ किये जाने के दावे लगातार किए जाते हो, लेकिन इन नालों की साफ सफाई की हक़ीक़त कई वार्डो में जब नज़र आ जाती है जब नाला चोक हो जाता है और इलाके में जल भराव की समस्या उत्पन्न होती है।


ताजा मामले में नगर निगम ज़ोन 6 के अंतर्गत आने वाले भवानीगंज वार्ड के हैदरगंज मोहल्ले में शाही मस्जिद के पास सड़क पर जल भराव की समस्या महीनों से बनी हुई है नालियों का गंदा पानी नाला चोक होने के कारण सड़क पर भरा हुआ है जिस कारण यहां से गुजरने वाले राहगीरों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है


नाले पर डाले गए पत्थर भी कई जगह से टूटे हुए हैं जिस कारण आसपास के लोग इसमें कूड़ा भी डाल देते हैं और कई बार इसमें गिर कर लोग घायल भी हो चुके हैं


नाले से सिल्ट व कूड़ा निकालने का ठेका लेने वाली संस्था द्वारा नाले की सफाई कितने अच्छे से की जाती है वह नालों में जमी हुई सिल्ट व कूड़ा देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है


नालों में सिल्ट व कूड़ा जमा होने से नाले से बहने वाले पानी का बहाव भी कम हो गया है


इसका असर गलियों की बहने वाली नालियों पर भी पड़ रहा है और गलियों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो रही है


स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति कई महीनों से बनी हुई है


नालों की सफाई ठीक ढंग से नहीं की जाती है जिस कारण अक्सर यहां पर जल भराव हो जाता है


यहां स्थानीय पार्षद द्वारा जनता की समस्या को देखते हुए कुछ माह पूर्व सीसी रोड को ऊंचा करके बनवाया गया था लेकिन जल भराव के चलते वह रोड भी पानी में डूबा रहता है जिससे कि आने वाले समय में या रोड भी क्षतिग्रस्त होकर टूट जाएगा



यहाँ स्थानीय पार्षद का कहना था कि जब तक लोग ख़ुद जागरुक नहीं होंगे तब तक समस्या का समाधान नहीं हो सकता है 


क्योंकि मेरे द्वारा समय-समय पर जेसीबी रोबोट द्वारा नाले की सफाई करवाई जाती है व कूड़ा प्रेशर मशीन से भी सफाई का कार्य करवाया जाता है


 किंतु स्थानीय लोग यहां पर कूड़ा कलेक्ट करने वाली कंपनी को घरों का कूड़ा न देकर नाले के अंदर डाल देते हैं जिससे की नाला पट जाता है और पानी निकासी की समस्या पैदा हो जाती है


उनका कहना था की नाले पर डाले गए पत्थर भी कई जगह से टूटे हुए हैं जिस कारण ऊपर से गाड़ी जाकर सफाई भी नहीं कर पाती है



इन टूटे हुए पत्थरों की शिकायत उनके द्वारा नगर आयुक्त से की जा चुकी है


स्थानीय पार्षद का कहना था की नाले किनारे कई जगह लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है इससे भी साफ सफाई में दिक्कत आती है।


अब बड़ा सवाल यह उठता है की रमजान का महीना चल रहा है । होली का त्योहार करीब है ऐसे में यदि नगर निगम प्रशासन द्वारा जल्द ही यहां पर ठीक ढंग से नाले की सफाई नहीं करवाई गई तो स्थिति और भयावह हो सकती है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *