लोकबंधु अस्पताल में जल्द शुरू होगा बल्ड बैंक तथा ट्रामा सेंटर, बढ़ेंगी सुविधाएं- डा. राजेश्वर सिह

लोकबंधु अस्पताल में जल्द शुरू होगा बल्ड बैंक तथा ट्रामा सेंटर, बढ़ेंगी सुविधाएं- डा. राजेश्वर सिह

PPN NEWS

लोकबंधु अस्पताल में जल्द शुरू होगा बल्ड बैंक तथा ट्रामा सेंटर, बढ़ेंगी सुविधाएं- डा. राजेश्वर सिह

नवगृह तथा नक्षत्र वाटिका का लोकबंधु में हुआ शुभारंभ

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के आशियाना स्थित जन नायक जय प्रकाश नारायण लोकबंधु अस्पताल में शुक्रवार को चिकित्सक दिवस के मौके पर सरोजनी नगर विधायक डा. राजेश्वर सिंह ने नवगृह तथा नक्षत्र वाटिका का शुभारंभ किया। नक्षत्र वाटिका का शुभारंभ करने के उपरांत भाजपा विधायक डा. राजेश्वर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरोजनी नगर क्षेत्र में स्थित एकमात्र लोकबंधु अस्पताल में नित आने वाले मरीज़ों को हर प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द लोकबुधु अस्पताल में ट्रामा सेंटर की शुरूआत की जाएगी जिसके लिए उनकी तरफ से ट्रामा सेंटर का प्रस्ताव उप्र के उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बृजेश पाठक को एक महीना पहले ही भेजा जा चुका है। श्री सिंह ने बताया कि उप्र में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति सीएम तथा उप सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री विशेष तौर पर सजग रहते हैं। उन्होंने कहा कि सरोजनी नगर ही नहीं बल्कि आसपास क्षेत्र के निवासियों को लोकबंधु अस्पताल में उच्च कोटि की चिकित्सीय सुविधाएं दी जाएं यही हमारी सरकार का मूलमंत्र है। कोविड महामारी के दौरान उप्र की योगी सरकार ने इसे साबित कर दिखाया है। इस मौके पर भाजपा विधायक डा. राजेश्वर सिंह ने पूरे अस्पताल का निरिक्षण भी किया। उन्होंने विशेषतौर पर बच्चों के वार्ड का निरिक्षण करते हुए लोकबुध अस्पताल की निदेशक डॉ. दीपा त्यागी तथा चिकित्सा अधिक्षक डॉ. एके त्रिपाठी के सराहयनीय कार्यों की प्रशंसा की और हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेत्री डा. मंजू शैलेंद्र दीक्षित भी उपस्थित रहीं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *