लखनऊ :स्मार्ट सिटी के चक्कर मे ऐतिहासिक धरोहर को नुकसान।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर : अब्बास
दिनांक :02/04/2021
लखनऊ :राजधानी लखनऊ के हज़रतगंज स्थिति शाहनजफ इमामबाड़े की बाउंड्री को स्मार्ट सिटी के चक्कर मे ऐतिहासिक धरोहर को नुकसान हुआ है।
जल निगम की लापरवाही से शाहनजफ इमामबाड़े की बाउंड्री गिरी।
निगम की देखरेख में हो रहा था सीवर लाइन खुदाई का काम।
सैकड़ों साल पुराने धार्मिक स्थल शाहनजफ कदम रसूल की बाउंड्री को भारी नुकसान।
हुसैनाबाद ट्रस्ट के अंडर में आता है शाहनजफ इमामबाड़ा।
बाउंड्री गिराए जाने के बाद भी सो रहा है हुसैनाबाद ट्रस्ट।संरक्षित इमारत होने के बावजूद भी बरती गई घोर लापरवाही।बाउंड्री गिरने से शिया समुदाय में आक्रोश।
Comments