लोक भारती की दो दिवसीय प्राकृतिक कृषि कार्यशाला संपन्न

लोक भारती की दो दिवसीय प्राकृतिक कृषि कार्यशाला संपन्न

लोक भारती की दो दिवसीय प्राकृतिक कृषि कार्यशाला संपन्न

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर

लोकभारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजेंद्र पाल सिंह ने कृषकों को किया जैविक कृषि के लिए प्रेरित


शाहजहांपुर। लोकभारती द्वारा आयोजित दो दिवसीय ग्रामोदय कार्यशाला आज गुरुद्वारा साहिब, नानक बाग ,बण्डा रोड पुवायां में सम्पन्न हुई।

इस कार्यशाला में पुवायां, बण्डा, खुटार, सिंधौली, मोहम्मदी विकासखंडों तथा पीलीभीत जनपद से कृषक बन्धु सम्मिलित हुए।

पर्यावरण, गौपालन सहित प्राकृतिक कृषि इस कार्यक्रम का मुख्य विषय रहे।

कार्यक्रम के समापन सत्र में आगामी कार्यक्रम तय किए गए जिसमें 29-30 अक्टूबर को ग्राम सुजानपुर में प्राकृतिक कृषि प्रशिक्षण शिविर,29 अक्टूबर को लोकभारती पुवायां की नगरीय बैठक एवं 30 अक्टूबर सायंकाल शाहजहाँपुर महानगर इकाई की बैठक होना निश्चित हुआ।

इसके साथ ही गुरुद्वारा कमेटी के सहयोग से प्राकृतिक कृषि का एक प्रशिक्षण शिविर झाला केंद्रित होगा जिसमें मुख्य रूप से सिख कृषक उपस्थित रहेंगे।

 इस योजना का समन्वय विहिप प्रान्त मंत्री राजीव सिंह करेंगे।

कार्य विस्तार की दृष्टि से संगठन संरचना में सिंधौली ब्लॉक में ग्राम बढेला निवासी परम प्रकाश शुक्ल को लोकभारती का जिला संयोजक तथा बिलसंडी के लक्ष्मीकांत त्रिपाठीतथा अल्हागंज के राधेश्याम शुक्ला को सह जिला संयोजक घोषित किया गया।

 नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई।

 जिसमें संजय गुप्ता(चेयरमैन)तथा श्याम त्रिवेदी को संरक्षक मंडल तथा सुबोध वर्मा(पंजू को लोकभारती के नगर संयोजक, अभय मिश्रा तथा आशीष मिश्रा सह संयोजक सहित 11 सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषणा हुई।

इस कार्यशाला में विशेष रूप से राष्ट्रीय संगठन मंत्री ब्रजेंद्र पाल सिंह, सह संगठन मंत्री गोपाल उपाध्याय, सह व्यवस्था प्रमुख कमलेश गुप्ता,सह संपर्क प्रमुख नीरज सिंह,नगरीय कार्य प्रमुख पी पी सिंह, क्षेत्र संयोजक संजय उपाध्याय, नदी प्रान्त प्रमुख डॉ विजय पाठक, प्रान्त व्यवस्था प्रमुख आलोक मिश्र ,संच प्रमुख दिलीप सक्सेना, पीलीभीत के जिला संयोजक जितेंद्र , लखीमपुर के जिला संयोजक अतुल रस्तोगी,विहिप अध्यक्ष के के गुप्ता, गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के मलकीत सिंह जोसन, बलविन्दर सिंह, निर्मल सिंह, दर्शन सिंह, बिल्लू टायर वाले तथा खुटार के सरदार दिलीप सिंह, तिलहर के सरदार बलदेव सिंह, बण्डा के सरदार राजदीप सिंह उपस्थित रहे।

इस शिविर में आवासीय एवं भोजन व्यवस्था गुरुद्वारा प्रबंध समिति की ओर से किया गया।

लोकभारती ने सहयोग के लिए गुरुद्वारा कमेटी का आभार प्रकट किया।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *