सरहंगो ने कोतवाली के अन्दर पीडितों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा ,पुलिस मूकदर्शक बनी रही देखती ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- ताज़ा खबर
- Updated: 5 July, 2020 17:59
- 2967

Prakash Prabhaw News
प्रतापगढ़।
05.07.2020
रिपोर्ट, मो0 हसनैनी
सरहंगो ने कोतवाली के अन्दर पीडितों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा ,पुलिस मूकदर्शक बनी रही देखती ।
प्रतापगढ़ ।जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कोहराव गाँव के वर्मा के यहां लक्ष्मण धान की रोपाई करने गया था उसी बात को लेकर पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बीबीपुर के ठाकुरों से मार पीट हो गयी और दोनों पक्ष पट्टी कोतवाली आकर अपनी बात कोतवाल के समक्ष वर्मा लोगों द्वारा रखा जा ही रहा था कि इतने देखते ही ठाकुरों की संख्या पट्टी कोतवाली में काफी बढ गई और पुलिस की मौजूदगी में ही कोतवाली परिसर में ही वर्मा पक्ष के लोगों के ऊपर ठाकुर पक्ष टूट पडे़।
जमकर लात घूंसे तथा लाठी डंडे से दौड़ा दौड़ा कर मारा गया । वर्मा पक्ष के लोग जो जान बचा कर भागे उन्हें कोतवाली परिसर से बाहर तक दौड़ा दौड़ा कर बुरी तरह पीटा गया ।ठाकुरों द्वारा पट्टी कोतवाली परिसर में वर्मा लोगों की पिटाई की जा रही थी और पट्टी कोतवाली की पुलिस असहाय एवं मूकदर्शक खडी देखती रही।
जब कोतवाली के अन्दर पीडित सुरक्षित नहीं रह पा रहे हैं तो गाँवों में कितना सुलक्षित रहते होंगे यह बात आज की घटना से साफ साफ दिखायी देता है।यदि कोतवाली पुलिस पिटाई करने वालों को कर्रा कर देती तो नाहक लोग पिटने से बच जाते और लोग बुरी तरह घायल न होते ।ऐसी घटना से प्रतीत होता है कि अब उत्तर प्रदेश की पुलिस आमजनमानस की सुरक्षा करने में बिलकुल नाकाम हो चुकी है।
Comments