ग्राम पंचायतों मैं विकास कार्यों में जमकर हुई धांधली के खिलाफ जिला अधिकारी से हुई शिकायत

PPN NEWS
रायबरेली
ग्राम पंचायतों मैं विकास कार्यों में जमकर हुई धांधली के खिलाफ जिला अधिकारी से हुई शिकायत
रायबरेली ।।केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी से लेकर खंड विकास अधिकारी और जिले के मुख्य विकास अधिकारी के जिम्मे गांव के विकास के लिए धन आवंटित के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी और प्रधान द्वारा मिलकर लूट के खिलाफ ग्राम पंचायत ओई के एडवोकेट अशोक प्रताप मौर्य ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र में अवगत कराया कि ग्राम पंचायत में कथित नोनिया तालाब की खुदाई में फर्जी मास्टर रोल तैयार करके कथित श्रमिकों द्वारा खेतों में मजदूरी दिखाकर जमकर धन का बंदरबांट किया गया। यही नहीं गांव में चरागाह में पराली नियंत्रण एक गड्ढा खुदाई का अधूरा कार्य कर के कार्यों में पूर्ण दिखाकर जमकर लूट सरकारी धन की लूट की गई और ग्राम सभा में रामगोपाल के घर से राघवपुर ट्रेन तक पक्का निर्माण कार्य फर्जी मास्टर रोल तैयार करके ईट मोरंग बालू सीमेंट आदि के फर्जी वाउचर लगाकर धन की लूट हुई इसी तरह रामकिशुन से घर से सुभाष बाबा तक पक्की नाली जो वर्ष 2005 से 10 के बीच में बनी थी उस पर धन स्वीकृत कराकर फर्जी पेमेंट करा लिया गया इसी तरह पीर मोहम्मद के घर से सुभाष बाबा तक पक्की नाली का निर्माण मौके पर नहीं कराया गया इसी तरह ग्राम पंचायत में तमाम लोगों के बिना काम किए ही फर्जी मास्टर रोल तैयार कर कथित समिति को दशरथ पुत्र रामस्वरूप महबूब पुत्र रमजान मकबूल पुत्र चांद बाबू पुत्र महबूब अशोक कुमार पुत्र और शान गजोधर पुत्र छोटानी राम भक्त पुत्र राम नारायण कमलेश पुत्र राम नारायण संतलाल पुत्र छोटानी आशुतोष पुत्र शैलेश कुमार आदि के खातों में कथित मजदूरी भेजकर सरकारी धन की जबरिया बंदरबांट किया गया इसी तरह अन्य विकास कार्यों में ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से जमकर लूट के खिलाफ एडवोकेट अशोक प्रताप मौर्य ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इसकी निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करके सरकारी धन की लूट की रिकवरी कराई जाए।
Comments