कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के निरीक्षण

कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के निरीक्षण

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर

कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के निरीक्षण


शाहजहाँपुर। एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेन्टर की समस्त कार्यवाही सुव्यस्थित ढंग से की जाए। समस्त कर्मचारी अपने पटल के कार्यो को निर्धारित समय में पूर्ण करें। यह बात जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट में स्थापित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के निरीक्षण दौरान कही। इस दौरान उन्हांेने पटलवार कर्मचारीयों के कार्यदायित्वों को देखा। कोविड-19 महामारी के संक्रमण के दृृष्टिगत जनपद में शासन के निर्देशों के अनुरूप संचालित इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर के प्रभावी संचालन एवं सुचारू रूप से क्रियाशील रखे जाने हेतु संचालित कार्यो का निरीक्षण एवं व्यावस्थाओं के पर्यवेक्षण हेतु प्रथम पाली में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राशि कृष्णा एवं द्वितीय पाली में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सुप्रिया को नामित किया। जिलाधिकारी ने नामित अधिकारियों को निर्देश दिये कि होम आईसोलेशन के मरीजो से रेण्डमली उनके मो0 नं0 पर कॉल करके फीडवैक प्राप्त करें। जनपद में तैनात सर्विलॉस टीमों मे से रेण्डमली वार्ता कर फीड वैक प्राप्त करें। जनपद में स्थापित कण्टेनमेंट जो में तैनात टीमों से फीडवैक प्राप्त करें। रैण्डमली वैक्सिीनेशन कार्यो का फीडबैक प्राप्त करें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम सेवक द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गिरीजेश कुमार चौधरी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *