कोविड हास्पिटलो में कोविड रोगियों के उपचार के सम्बंध में सामने आई लापरवाही

कोविड हास्पिटलो में कोविड रोगियों के उपचार के सम्बंध में सामने आई लापरवाही

Prakash Prabhaw News

लखनऊ।


कोविड हास्पिटलो में कोविड रोगियों के उपचार के सम्बंध में सामने आई लापरवाही

22 सितंबर लखनऊ।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा बताया गया कि जनपद के 4 निजी कोविड हास्पिटलो में कोविड रोगियों के उपचार के सम्बंध में लापरवाही सामने आई है।

जिसके सम्बंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए अपोलो, मेयो, चरक व चन्दन हास्पिटल के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और निर्देश दिया गया कि दिनाक 23.09.2020 की प्रातः 10 बजे तक कोविड 19 रोगी की मृत्यु से सम्बंधित सम्पूर्ण विवरण अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती और मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराए। 

 1) अपोलो हास्पिटल में 17 कोविड 19 रोगी नान कोविड अस्पताल से भेजे गए थे जिनकी मृत्यु हो गई। 

 2) मेयो हास्पिटल में 10 कोविड 19 रोगी नान कोविड अस्पताल से भेजे गए थे जिनकी मृत्यु हो गई। 

3) चरक हास्पिटल में 10 कोविड 19 रोगी नान कोविड अस्पताल से भेजे गए थे जिनकी मृत्यु हो गई। 

4) चन्दन हास्पिटल में 11 कोविड 19 रोगी नान कोविड अस्पताल से भेजे गए थे जिनकी मृत्यु हो गई। 

इन रोगियों की मृत्यु के सम्बंध में कतिपय लापरवाही प्रथम दृष्टया परिलक्षित होती है:- 

1) रोगी का कोविड टेस्ट विलम्ब से कराया जाना।

2) टेस्ट पाज़िटिव आने के बाद भी समय से मरीज को कोविड उपचार हेतु तत्काल कोविड 19 हास्पिटल रेफर न करना।

3) चिकित्सालय में प्रोटोकॉल के अनुरूप चलित ट्राईड एरिया/होल्डिंग एरिया का न होना/मानकों के अनुरूप कार्य न होना।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *