कोतवाली पुलिस ने वाँछित महिला अभियुक्त को दबोचा*

कोतवाली पुलिस ने वाँछित महिला अभियुक्त को दबोचा*

कोतवाली पुलिस ने वाँछित महिला अभियुक्त को दबोचा

पी पी एन न्यूज

(कमलेन्द्र सिंह)

खागा/फतेहपुर

अपराध व आपराधिक वारदातों में प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिये फरार वाँछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत गश्ती के दौरान मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक सुजीत सिंह ने अपने हमराहियों के साथ एक महिला वाँछित अपराधी(शातिर चोर) हसीना बेगम पत्नी महबूब उर्फ मो० शकील निवासिनी न्यून गढ़ी को कस्बे के किशनपुर रोड स्थित तहसील गेट के सामने से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार महिला एक शातिर चोर गिरोह की सरगना व पेशेवर अपराधिनी थी।

जो गैंग बनाकर कस्बे समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देती थी।

जिसके खिलाफ स्थानीय कोतवाली में लगभग आधा दर्जन संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज थे। तभी से वो फरार चल रही थी। जिसको पुलिस काफी सरगर्मी से तलाश रही थी।

जो की पुलिस गिरफ्त से बचने के लिये कहीं भगने की फिराक में तहसील गेट के सामने साधन का इंतजार कर रही थी।

इसके पहले वो इस बार भी पुलिस टीम को चकमा देकर भागने में सफल होती पुलिस ने दबोच लिया।

गिरफ्तार की गई अभियुक्त(महिला) के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *