कोतवाली पुलिस ने सात नफ़र अभियुक्तों को दबोचा

कोतवाली पुलिस ने सात नफ़र अभियुक्तों को दबोचा
पी पी एन न्यूज
फतेहपुर।
अपराध व आपराधिक वारदातों में प्रभावी रोकथाम लगाए जाने के लिये फरार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत सदर कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र सिंह ने उपनिरीक्षक सुमित देव पाण्डेय, अनिरुद्ध द्विवेदी, अरविंद कुमार मौर्य व हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान दो कार व एक पिकप गाड़ी के अन्दर व एक मोटर साइकिल में सवार सात फरार शातिर अभियुक्तों मो०राज पुत्र राजू बेहना निवासी जमरांवा थाना हुसैनगंज, देवेन्द्र पुत्र दुर्गा प्रशाद निवासी रहाहार थाना अचलगंज उन्नाव, सचिन पुत्र राम सजीवन पुत्र रहाहार थाना कोतवाली उन्नाव, छोटू पुत्र राम प्रसाद निवासी मरवारा उन्नाव,
अरमान पुत्र हईद निवासी कमरौली थाना कमरौली व सलीम पुत्र कलीम निवासी कमरौली थाना अमेठी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास से पुलिस टीम ने लगभग 40.000 की नगदी दो कार एक पिकप एक बाइक पाँच अदद मोबाइल, कुल्हाड़ी, चापड़, चाकू भी बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्त पेशेवर शातिर अपराधी हैं। जिनके खिलाफ स्थानीय थाने समेत विभिन्न गैर जनपदीय थानों में लगभग एक दर्जन संगीन आपराधिक मुकद्दमे दर्ज थे। जो कि पुलिस की आंखों में धूल झोंक फरार रहते हुए गिरोह बनाकर चोरी, लूट, राहजनी जैसी आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे। जिनकी पुलिस को काफी अर्से से तलाश थी।गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया। जबकी बरामद किये गये सभी वाहनों को सीज कर दिया।
Comments