कोतवाली पुलिस ने बरामद किया एक किशोरी का शव*

कोतवाली पुलिस ने बरामद किया एक किशोरी का शव*

*कोतवाली पुलिस ने बरामद किया एक किशोरी का शव*


*पी पी एन न्यूज*


(कमलेन्द्र सिंह)


खागा/फतेहपुर

  बीती रात कस्बे वाशियों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने कस्बे के अति पाँस (भीड़ भाड़) वाले इलाके नौबस्ता रोड सड़क किनारे बनी नाली के पास से एक लगभग 16 वर्षीय किशोरी का शव बरामद किया है।

जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

बीती रात कस्बे के नौबस्ता रोड मुहल्ले वाशियों ने सड़क किनारे स्थित नाली में एक लगभग 16 वर्षीय किशोरी का औंधे मुंह शव पड़े देखा।

जिसकी खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई।

घटना स्थल पर शव देखने वालों का मजमा लग गया।

जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद लोगो से शव का शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया लेकिन पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।

जिस पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

युवती की मौत का सही कारण समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो पाया।

नगर वाशियों ने युवती के साथ बलात्कार के बाद हत्या की आशंका जाहिर की है।

जबकी पुलिस ने ऐसी किसी भी बात से स्पष्ट इंकार किया है।

जिसका मानना है कि मृतका मानसिक रूप से अर्ध विछिप्त थी। जिसकी मौत गिरने से हुई है।

मामले के बावत कोतवाली प्रभारी सन्तोष शर्मा ने बताया कि मृतका के शव का अज्ञात में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। उसी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *