किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

PPN NEWS
किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर मोहनलालगंज ब्लॉक में एचडबल्यूसी गौरा और ग्राम पंचायत धनुवासांड़ में एक अनोखी पहल कर मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया गया है। जहां सीएचओ प्रीती द्वारा किशोरियों, महिलाओं व अन्य सदस्यों को बताया गया कि स्वच्छ वातावरण में ही मानव जीवन संभव है। स्वच्छता मानव जीवन के साथ साथ आसपास के वातावरण और पर्यावरण का होना सभी के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि माहवारी स्वच्छता दिवस 28 मई को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसका चक्र 28 दिन का होता है ये महीने में माहवारी 2 से 7 दिन तक सामान्य होता है। इसमें किशरियो व महिलाओं को माहवारी के दौरान पैड व साफ और सूती कपड़े का प्रयोग करना और 3 से 4 घंटे मे बदलना चाहिए। कार्यक्रम में ब्लॉक मोहनलालगंज से वात्सल्य संस्था के फील्ड ट्रेनर अंकित तिवारी, एचडब्ल्यूसी गौरा से सीएचओ प्रीती तथा किशोरी समूह के सदस्यों में प्रियंका, महिमा, अंजली, अंशका, पलक शिवशांति, नैना, संजना ने चार्ट पोस्टर तथा प्रतीक चिन्ह बना कर लोगो को जानकारी दी।
Comments