करेंट लगने से मासूम की मौत

करेंट लगने से मासूम की मौत

करेंट लगने से मासूम की मौत


पी पी एन न्यूज


(प्रदीप सिंह)


किशनपुर/फतेहपुर

शनिवार देर शाम किशनपुर थाना क्षेत्र के जालन्धरपुर गाँव मे दरवाजे में उतरे करेंट की चपेट में आकर एक लगभग छः वर्षीय मासूम की मौके पर मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार जालंधरपुर गाँव निवासी दयाशंकर का लगभग छः वर्षीय मासूम पुत्र सचिन गुरुपूर्णिमा के अवसर पर स्वजनों के साथ यमुना नदी नहाने गया था।

जहाँ से वह अकेला घर लौट आया। जो कि घर के अंदर बने कमरे का दरवाजा खोलकर कमरे में घुसते समय दरवाजे में उतरे करेंट की चपेट में आकर अचेत होकर गिर पड़ा।

देर शाम घर लौटे स्वजनों ने अचेतावस्था में मासूम को दरवाजे के पास गिरा हुआ देखकर सन्न रह गये। जिन्होंने अचेवस्था में मासूम को आनन फानन निजी साधन की सहायता से इलाज  के लिये नजदीक के किशनपुर कस्बे स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गये।

जहाँ डॉक्टर ने डॉक्टरी परीक्षण के बाद मासूम को मृत घोषित कर दिया। स्वजन मासूम के शव को लेकर वापस घर लौट गये। जिन्होंने बगैर पुलिस को सूचना दिये म्रतक का अंतिम संस्कार कर दिया।

आकस्मिक घटित घटना से म्रतक के स्वजनों में कोहराम मच गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *