बहराइच जिले के थाना सुजौली में आठ पुलिस कर्मी और दो वर्षिय बालक हुए कोरोना पॉजिटिव

prakash prabhaw news
बहराइच जिले के थाना सुजौली में आठ पुलिस कर्मी और दो वर्षिय बालक हुए कोरोना पॉजिटिव
विशाल अवस्थी बहराइच
मिहिपुरवा के थाना सुजौली में सोमवार को सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर के प्रभारी निरीक्षक रामनारायण वर्मा के नेतृत्व में सुजौली थाने की जांच हुई जिसमे महिला सहित 45 लोगो की जांच हुई जिसमें पांच सिपाही तीन होमगार्ड और दो वर्षिय बालक पॉजिटिव निकले महिला कास्टेबल बन्दना तिवारी,सच्ची भट्ट,कास्टेबल अचितानंद तिवारी, आरिफ,ब्रिज नाथ मौर्य,होमगार्ड राधा कृष्ण तिवारी,मोहम्मद शब्बीर,मोहम्मद आदिल,और दो वर्षिय बालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए
कोरोना जांच चिकित्सक डॉक्टर उपेंद्र सिंह ,डॉक्टर कंचन,नोडल अधिकारी अनुराग वर्मा ,बाबूलाल,अनिल यादव,रामु यादव, मौजूद रहे.
स्वस्थ टीम ने बताया कि पीड़ित पुलिस कर्मियों को रिसिया एलवन के कोरेंटिंन सेंटर में रखा जाएगा और दो वर्षिय बालक आरुष व पिता ब्रिज नाथ मौर्य को थाने में ही क्वारेंटीन किया गया.
क्षेत्र में हड़कंप और भय का माहौल, क्षेत्र में ग्रामीणों का का कहना है कि पूरे हॉस्पिटल और थाना को सेनेटाइज कराया जाए
Comments