कान्हा गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण

कान्हा गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर।नगर मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह ने सोमवार को नगर निगम क्षेत्र में स्थित कान्हा गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने निर्देश दिए कि गौशाला में समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। मौसम को दृष्टिगत रखते हुये सफाई के विशेष प्रबन्ध किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी गोवंश की ईयर टैगिंग तत्काल कराया जाना सुनिश्चित करें। सभी पशुओं का टीकाकरण कराए जाने के निर्देश भी नगर मजिस्ट्रेट ने दिए।
कान्हा गौशाला में कुल 312 गोवंश निवास करते पाए गए, जिनमें 08 गोवंश बीमार/चोटिल अवस्था में पाये गये, जिनके बेहतर इलाज एवं नियमित जांच के निर्देश भी नगर मजिस्ट्रेट ने दिये। लम्पी वायरस के संदिग्ध गोवंश की तत्काल जांच कराते हुए लम्पी वायरस पाए जाने पर तत्काल इलाज कराए जाने के निर्देश भी नगर मजिस्ट्रेट ने दिए। उन्होंने कहा कि पशुओं का नियमित टीकाकरण होना सुनिश्चित किया जाए। नगर मजिस्ट्रेट ने केयरटेकर की तैनाती का रजिस्टर बनाने के निर्देश देते हुये कहा कि नियमित रूप से उपस्थिति दर्ज की जाये। रात्रि के समय और अधिक संवेदनशीलता के साथ निगरानी की जाये।
आगामी शीत ऋतु के दृष्टिगत आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि गोवंश के लिए काऊ कोट की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने डिप्टी सीवीओ से दूरभाष पर वार्ता कर निर्देशित किया कि कान्हा गोशाला में आश्रय प्राप्त कर रहे लिए पशुओं का टीकाकरण एवं समुचित उपचार का प्रबन्ध सुनिश्चित करने के साथ टैगिंग के कार्यों को समय से पूर्ण कराया जाए। हरे चारे का भी पर्याप्त प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश नगर मजिस्ट्रट ने दिए।
Comments