कामना मैय्या मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन

Prakash Prabhaw News
कामना मैय्या मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन
महमूदाबाद , सीतापुर।
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के ब्लॉक पहला की ग्राम पंचायत वाजिद नगर में स्थित कामना मैय्या मंदिर पर समाज सेवी अमर नाथ कश्यप के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। और मंदिर परिसर में कई गोले पेंट से बनाये गए । जिसमे मंदिर परिसर पर आने वाले लोगो को गोले में खड़े कर प्रसाद दिया गया ।और सम्पन्न कार्यक्रम में क्षेत्र से कई संभ्रांत लोगो ने मिलजुलकर हिस्सा भी लिया। ग्राम पंचायत वाजिद नगर के साथ साथ कई अन्य गांव के लोगो ने आकर कामना मैय्या मंदिर पर विशाल भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।और उपरोक्त सम्पन्न कार्यक्रम में कृतार्थ मिश्र विश्व हिन्दू परिषद , प्रेमदीप जायसवाल भगवा युवा संघ , अक्षय जायसवाल हिन्दू युवा वाहिनी , अमरेंद्र कुमार , अमर नाथ कश्यप मंडल अध्यक्ष , गौरव मिश्र , आदि कई पदाधिकारी , कार्यकर्ता एवं ग्रामवासियो सहित अन्य लोगो ने भी मिलकर सहयोग प्रदान किया ।
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर।
Comments