कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भसरौल ग्राम पँचायत में किया जय जवान जय किसान चौपाल का आयोजन

पी पी एन न्यूज
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भसरौल ग्राम पँचायत में किया जय जवान जय किसान चौपाल का आयोजन
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/ फ़तेहपुर
प्रदेश नेतृत्व के आवहन्न पर जय जवान जय किसान अभियान के अंतर्गत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ० अतुल कुमार पासवान की अध्यक्षता में किसान चौपाल का आयोजन विधानसभा क्षेत्र के विजयीपुर विकास खण्ड की रायपुर भसरौल ग्राम सभा मे किया।
चौपाल को संबोधित करते हुये जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ अतुल कुमार पासवान ने कहा कि पिछले 90 दिनों से किसान दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलनरत है लेकिन सरकार किसानों की बात मानने के बजाय उनका उपहास कर रही है। आंदोलन के दौरान लगभग 215 किसान अब तक शहादत दे चुके हैं लेकिन इस बहरी सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। देश की राजधानी को सीमा में तब्दील कर दिया गया अभी तक सीमाये देश के बाहर होती थी लेकिन इस सरकार में सीमाये देश के अंदर बना दी गई हैं और किसानों को इस सरकार के द्वारा कभी आंदोलन जीवी कभी परजीवी भी कहा जाता है जो कि बहुत ही निंदनीय हैं।
सोशल मीडिया के जिला अध्यक्ष विकास मिश्रा ने कहा कि यह सरकार हमेशा कहती है कि 70 सालों में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया वह सही कहते हैं क्योंकि कांग्रेस ने कभी भी देश में नफरत फैलाने व देश के अन्नदाताओं को मरने के लिये नहीं छोड़ा है कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में यह काम नही किया है और ना आने वाले समय में कभी भी करेगी।
युवा नेता धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि सरकार पूंजीपति मित्रों के लिये काम कर रही है उनको फायदा पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर प्राइवेट मंडियां बनवाई जा रही हैं और धीरे-धीरे सरकारी मंडियों को बंद करने की साजिश रची जा रही है। यह सरकार किसानों को पुनः गुलाम बनाने की दिशा में काम कर रही है।
इस अवसर पर शिवप्रसाद मिश्र,इंद्र प्रकाश मिश्रा,अली मोहम्मद,सिया राम निषाद,रामपाल निषाद, ननका सिंह, आशीष शुक्ला,शिव शंकर यादव,बब्बू पांडे,दयाशंकर तिवारी, महावीर मिश्र,कमलेश तिवारी समेत लगभग तीन सैकड़ा पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान कोविड (19) नियमावली अनुपालन का विशेष ध्यान दिया गया।
Comments