*प्रतापगढ़ जिले में बना पुल दे रहा मौत को दावत*

PPN NEWS
08/09/2020
प्रतापगढ़.... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
*प्रतापगढ़ जिले में बना पुल दे रहा मौत को दावत*
प्रतापगढ़:- लक्ष्मणपुर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत लीलापुर से शमशेरगंज जाने वाले मार्ग पर बांस देव बाबा के पास बना पुल मौत के सर्कस से कम नहीं। आने जाने के लिए तो पुल जरूर बना है लेकिन वह पुल किस काम का जिस पर पुल के साइडों में कोई रोक ना हो। डर डर कर लोग पार करते हैं पुल। इस मौत के पुल पर कई घटनाएं हो चुकी हैं। बीते कुछ माह पहले इसी पुल पर एक बच्ची अपने घर से पढ़ने के लिए लीलापुर कॉलेज जा रही थी रास्ते में पढ़ने वाले पुल पर जैसे ही पहुंचीं तो साइकिल का संतुलन खोने से सीधा नदी में जा गिरी गरीमत यह रही कि वहां पर खड़े आसपास के लोगों ने दौड़कर नदी में गिरी बच्ची की जान बचा ली। या कोई एक मामला नहीं है , ऐसे ही चाय पत्ती से लदी ट्रक भी पलट कर नदी में जा गिरी , उसमें भी भगवान का शुक्र है कि किसी की जान माल का कोई खतरा नहीं हुआ। लेकिन आए दिन इस पुल से घटनाएं होती रहती हैं , इसके अलावा बारिश में तो पुल के ऊपर से पानी बहने लगता है फिर सड़कें भी रेत कर बाह जाती हैं, इस पुल पर आने जाने के लिए करीब 25 गांव के लोगों को मौत से जूझ कर पुल पार करना पड़ता है। मजबूर लोग करें भी तो क्या करें जान जोखिम में डालकर आने जाने के लिए मौत के पुल को पार करते हैं। इसलिए कि लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय मार्ग पर जाना हो या लीलापुर, तथा मेन हाईवे लखनऊ वाराणसी मार्ग से शमशेरगंज साइट किसी भी गांव में जाने के लिए मुख्य मार्ग यहां पुल ही है। फिर भी ऐसे मौत के पुल पर ना तो कोई विभागीय अधिकारी की नजर पढ़ती है ना ही नेताओं मंत्रियों की । यही हाल रहा तो एक न एक दिन बड़ी घटना होने की संभावना है।
यह पूरा मामला लक्ष्मणपुर ब्लॉक क्षेत्र के लीलापुर से शमशेरगंज जाने वाली रोड के पुल बांस देव बाबा का है।
Comments