ग्रामीणों को एक राहत देने वाली खबर, जेवर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 100 बेड का कोविड अस्पताल शुरू

ग्रामीणों को एक राहत देने वाली खबर, जेवर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 100 बेड का कोविड अस्पताल शुरू

PPN NEWS

गौतम बुद्ध नगर

Report, Vikram Pandey 

ग्रामीणों को एक राहत देने वाली खबर, जेवर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 100 बेड का कोविड अस्पताल शुरू 


गौतम बुद्ध नगर के गाँव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली की खबरे मीडिया में सुर्खियां बनती रही है, लेकिन अब आई है ग्रामीणों को एक राहत देने वाली खबर, जेवर कानीगढ़ी रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है। 100 बेड के इस अस्पताल में 80 बेड में ऑक्सीजन का इंतजाम किया गया है। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह की पहल पर सीएचसी को कोविड अस्पताल में बदला गया है। 

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने मंत्रोच्चार के बीच अस्पताल को शुरू कराया। बहुत कम समय में अस्पताल में सभी जरूरी सुविधाएं विकसित की गई हैं। यह अस्पताल 100 बेड का है। इसमें 80 बेड में ऑक्सीजन का इंतजाम है।यहां विदेश से आए 60 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मरीजों की सांसों को बढ़ाएंगे। अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। रात्रि में दो डॉक्टर  व चार नर्सिग स्टाफ मरीजो की देखभाल करेंगे।जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया की सीईओ अरुणवीर सिंह, नोएडा पुलिस व समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से अस्पताल को कोविड 19 में तब्दील कराने में कामयाबी हासिल हुई है। इस अस्पताल का जेवर क्षेत्र के आसपास के ग्रामीणों को मिल सकेगा। 

धीरेंद्र सिंह कहते है कि इस महामारी में बेड मिलना मुश्किल हो रहा था। इसको देखते हुए उन्होने अपने क्षेत्र कोविड अस्पताल बनाने का फैसला लिया। इसके लिए विधायक निधि से 50 लाख रुपए दिये। यमुना प्राधिकरण के सीईओ और सामाजिक संगठनों के प्रयास किए और यह अस्पताल शुरू हो गया। धीरेंद्र सिंह कहते है की आने वाले समय में भी जेवर के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो को सुधारा जाएगा। जो काफी दिनों से वीरान पड़े हुए थे, उनके लिए व्यवस्था की जा रही है। हर स्वास्थ्य केंद्र पर 6 से 20 बेड उपलब्ध कराया जाएगा जिससे लोगों महामारी में चिकित्सा सुविधा मिल सके। अगर मरीज की ज्यादा हालत खराब होने जिला प्रशासन की दी हुई एंबुलेंस है जिससे उन्हे से हायर सेंटर भिजवाया जा सके। 

विधायक ने कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर उपचार के लिए सामाजिक संगठनों के सहयोग से जेवर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को उपकरण एकत्रित करने प्रारंभ कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने 25 सेमी फाउलर बेड मुहैया कराए हैं। इन बेड का उपयोग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में किया जाएगा। न्यूयार्क में रहने वाले निशांत गर्ग व राधिका श्राफ ने पांच बडे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भिजवाए हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *