जेष्ठमाह के अंतिम मंगलवार को रामपुर गढी जमुनी मे विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

जेष्ठमाह के अंतिम मंगलवार को रामपुर गढी जमुनी मे विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
निगोहां क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुरगढी जमुनी रामपुर के हनुमान मंदिर मे जेष्ठमाह के आखिरी बडे मंगलवार के दिन विशाल भंडारे का हुआ आयोजन जिसमे हनुमान भक्तो ने हनुमान के मंदिर मे किया भंडारे का शुभ आयोजन वही ग्राम प्रधान डा सत्य प्रकाश ने बताया की जेष्ठमाह के अंतिम बडे मंगलवार को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बडी धूमधाम से जेष्ठमाह के अंतिम मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे सभी भक्तो को पुडी सब्जी व हलवे का वितरण किया गया सभी हनुमान भक्तो ने प्रसाद ग्रहण कर हनुमान जी का लिया आर्शिवाद व जम कर लगाया जयकार ग्राम प्रधान डा सत्य प्रकाश व ग्रामवासियो द्वारा भव्य भंडारे का हुआ आयोजन ! वही रामपुर मे दुर्गा माता मंदिर मे रामबहादुर पाल ने जेष्ठमाह के अंतिम बडे मंगलवार को बडे हि हर्षोउल्लास के साथ भंडारे का किया गया आयोजन ग्रामीणो ने प्रसाद खा कर हनुमान जी से लिया आर्शिवाद शाम तक चलते रहे भंडारे
Comments