जमीनी विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा चाची को मौत के घाट उतारा।

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
जमीनी विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा चाची को मौत के घाट उतारा।
महमूदाबाद सीतापुर।
जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के लखनीपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर आज बीती रात घर मे चाचा चाची की सोते समय में भतीजे ने धारदार हथियार से चाचा चाची को मौत के घाट उतार दिया। और हत्याकर आरोपी कोतवाली महमूदाबाद में हाजिर भी हो गया।
आरोपी से घटना किये जाने के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर मौके पर पहुंची पुलिस ने आला कत्ल बरामद कर दोनों शवों को पीएम के लिए घटना स्थल से रवाना किया।और महमूदाबाद पुलिस डबल मर्डर मामले की तह तक जाने के लिए जांच में जुटी। और वही लखनीपुर गांव में इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैली गई।
मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस व सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी साउथ मौके पर पहुच कर मौका मुआयना किया।और भारी पुलिस बल गांव में मौजूद ।
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर।
Comments