जिलाधिकारी ने राइस मिलर्स के साथ बैठक कर दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने राइस मिलर्स के साथ बैठक कर दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने राइस मिलर्स के साथ बैठक कर दिये निर्देश

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि बेहतर अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए शासनादेश के अनुसार दिए गए दायित्वों को पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किए गए कार्यों का विवरण एवं फोटोग्राफ प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया जाए, जिससे कार्यों की गहनता पूर्वक समीक्षा की जा सके। ग्रामों में गठित समितियों को और अधिक सक्रिय किये जाने हेतु भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को कड़े निर्देश दिए कि गांव में स्थापित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की गूगल मैपिंग कराते हुए जांच कराई जाए । गांव में बनाए गए अमृतसरोवरों की जांच कराए जाने हेतु भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

वाहनों के उत्सर्जन प्रबंध हेतु कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि मानकों को पूर्ण न करने वाले वाहनों की जांच कराते हुए प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की जाए।

जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राइस मिलर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि धान के परिवहन के लिए केवल जीपीएस युक्त वाहनों का ही प्रयोग किया जाए। उन्होंने शासनादेश में उल्लिखित निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अनुबंध कराए जाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहां की टीम गठित कर जांच कराई जाएगी, अनियमितता मिलने पर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन /जिला खरीद अधिकारी रामसेवक द्विवेदी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *