जिलाधिकारी ने किया क्वारंटीन सेंटर महुआटोला शाहाबाद का निरीक्षण

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
जिलाधिकारी ने किया क्वारंटीन सेंटर महुआटोला शाहाबाद का निरीक्षण
रिपोर्ट अरविन्द मौर्या
हरदोई शाहाबाद जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज महुआटोला स्थित क्वारंटीन सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी खरे का काफिला जैसे ही सेंटर पर पहुंचा तो वहां अफरा-तफरी मच गई ।
सेंटर पर बड़ी संख्या में क्वारंटीन मजदूरों से उन्होंने हालचाल लिया और उनसे पूछा कि वह लोग कहां से मजदूरी करके वापस लौटे हैं। उन्होंने मौके पर मौजूद राजस्व निरीक्षक से सभी मजदूरों को राशन सामग्री वितरित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मजदूरों से कहा अपने अपने परिवार एवं गांव की सुरक्षा के लिए घर में ही क्वारंटीन रहें और लोगों को इस महामारी के बारे में समझाएं।
इस मौके पर उप जिला अधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव, तहसीलदार अवधेश कुमार, सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी प्रवीण दीक्षित, राजस्व निरीक्षक रिसी कुमार दीक्षित ,अनिलत्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
Comments