जालसाजो ने ग्रामीण किसान के असलहा के दम पर ₹50000 उड़ाए

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
उन्नाव
जालसाजो ने ग्रामीण किसान के असलहा के दम पर ₹50000 उड़ाए
संवाददाता शिवम सिंह उन्नाव
मामला अजगैन कोतवाली क्षेत्र की ग्राम सभा पाली गांव का है जहां जालसाजी का मामला प्रकाश में आया है रामनारायण पुत्र भीखा ने अजगैन कोतवाली में लिखित शिकायत पत्र दिया जिसमें जालसाजी का जिक्र करते हुए दो अज्ञात लोगों पर पचास हजार रुपए लूटने का आरोप लगाया प्राप्त जानकारी के अनुसार पाली निवासी रामनारायण ने बताया कृषि कार्य को लेकर मेरे घर 2 लोग आए हैं जिन्होंने मुझे अपने साथ लेकर शहर की एक बैंक से पहले रुपए निकाले गए शहर से 10 किलोमीटर की दूरी पर दही चौकी पुल के नीचे मौका पाकर असलहा के दम पर मेरे साथ लूट की घटना को अंजाम दिया धमकी दी किसी को बताया तो जान से मार देंगे जिसकी लिखित शिकायत थाने में की है वहीं परिजनों ने यह भी बताया क्षेत्र के ही एक कृषि यंत्र के पर संदेह है जिसका जिक्र लिखित शिकायत में भी है.
Comments