जिला स्तरीय सलाहकार समिति (डी0सी0सी0/डी0एल0आर0सी0) बैंठक की दिनांक में परिवर्तन

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
जिला स्तरीय सलाहकार समिति (डी0सी0सी0/डी0एल0आर0सी0) बैंठक की दिनांक में परिवर्तन
शाहजहाँपुर। दिनांक 10.01.2021/ जिला स्तरीय सलाहकार समिति (डी0सी0सी0/डी0एल0आर0सी0) की बैंठक की दिनांक में परिवर्तन।
वित्तीय वर्ष 2021-22 की द्वितीय तिमाही की जिला स्तरीय सलाहकार समिति/जिला स्तरीय समीक्षा समिति(डी0सी0सी0/डी0एल0आर0सी0)की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पूर्व में दिनांक 05 जनवरी 2022 को होना प्रस्तावित था। पूर्व मे प्रस्तावित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक दिनांक 05 जनवरी 2022 से स्थगित कर आगामी दिनांक 11 जनवरी 2022 को 12ः00 बजे विकास भवन सभागार में होना सुनिश्चित हुआ है।
Comments