इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंच सकते हैं पूर्व एसपी महोबा, निलंबित आइपीएस के लिए पुलिस व क्राइम ब्रांच की घेराबंदी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :02/11/2020
प्रयागराज
निलंबित एसपी महोबा मणिलाल पाटीदार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी
प्रयागराज भ्रष्टाचार और क्रेशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी के मौत के मामले में निलंबित एसपी महोबा मणिलाल पाटीदार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी है। आशंका है कि पूर्व एसपी इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंच सकते है। इसे देखते हुए पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ज्यादा अलर्ट हो गई है। आइपीएस को पकडऩे के लिए कुछ करीबियों से भी संपर्क साधा गया है, लेकिन कुछ खास सुराग नही मिल सका है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महोबा के एससपी रहे मणिलाल पाटीदार ने कोर्ट में हाजिर होने के लिए कुछ अधिवक्ताओं से संपर्क साधा है। ऐसे में उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया जा रहा है। पुलिस राजस्थान निवासी मणिलाल के घर पर गैर जमानती वारंट की नोटिस भी चस्पा कर चुकी है। क्रेशर कारोबारी के घरवालों की मांग पर कुछ दिन पहले एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने मामले की विवेचना प्रयागराज ट्रांसफर कर दी थी। प्रकरण की जांच अब एसपी क्राइम कर रहे हैं।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी व विवेचना को पुलिस की तीन टीमें
आइजी केपी सिंह के पर्यवेक्षण में अभियुक्तों की गिरफ्तारी और विवेचना के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं। पुलिस के मुताबिक, निलंबित एसपी समेत तीन पुलिस कर्मी फरार चल रहे हैं। गिरफ्तारी के लिए प्रयागराज पुलिस पहले भी राजस्थान में कई स्थानों पर छापेमारी की थी, लेकिन कुछ पता नहीं चला। अब फिर से एक टीम वहां भेजी गई है। पुलिस ने निलंबित आइपीएस के घर नोटिस चस्पा करने के साथ ही अपने स्तर पर सुराग जुटाकर तलाश कर रही है।
एसपी क्राइम ब्रांच बोले
एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा ने बताया कि निलंबित एसपी के घर नोटिस चस्पा करने के साथ ही कई लोगों से पूछताछ की गई है। गिरफ्तारी के लिए लगाई गई टीम भी संदिग्ध स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
Comments