देवरिया की लाल साराह लारी SMA TYPE 2 से बेहाल परेशान डॉ० द्वारा बताए गए 5 करोड़ का खर्च

रिपोर्ट : ताहिर लारी
देवरिया : साराह लारी पुुुत्रि अबुजर लारी पता छोटी मस्जिद रेलवे स्टेशन देवरिया की बेटी का SMA TYPE 2 से बेहाल है।
जिसमे वो इस खतरनाक बीमारी सेे लड़ रही है।
डॉ० ने उसका ऑपरेशन बताया है जिसमे कुल खर्च 5 करोड़ का है।
लड़की के पिता का देश के सभी सम्मानित जनता से अपील है कि वो उनकी बेटी की जिंदगी में अपना योगदान दे।
और ऐसे पिता के जज्बे को सलाम है
कि वो ऐसी स्थिति में भी अपनी बच्ची के जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है।
Comments