यूपी के आजमगढ़ में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, दो व्यक्ति थे सवार

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
यूपी के आजमगढ़ में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, दो व्यक्ति थे सवार
आसमान से जमीन पर गिरकर टुकड़े-टुकड़े हुआ हेलीकाप्टर, पायलट की मौत, अफरातफरी
आजमगढ़ जिले के सरायमीर स्थित कुशहा फरीदुनपुर में सोमवार की सुबह आसमान में उड़ रहा हेलीकाप्टर अचानक जमीन पर आ गिरा। इससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई। मौके से एक पायलट का शव भी मिला है। स्थानीय लोगों के अनुसार एक पायलट पैराशूट से नीचे कूदा था जो फिलहाल लापता है। पुलिस ने गांव वालों के सहयोग से शव को हटाया। वैसे तो हेलीकाप्टर गिरने की वहज खराब मौसम बताया जा रहा है। लेकिन जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि इसके दुर्घटनाग्रस्त होने की असल वजह क्या थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार को मौसम काफी खराब था और आसमान में बादल छाए थेे। तेज बारिश की संभावना बन रही थी। तभी अचानक आसमान से गड़गड़ाता एक हेलीकाप्टर तेजी से नीचे की ओर आने लगा। लोगों ने बताया कि हेलीकाप्टर से एक व्यक्ति पैराशूट से नीचे कूदा जो संभवतः दूसरा पायलट रहा होगा।
इससे पहले लोग कुछ समझ पाते तबतक जमीन से टकराकर टुकड़े-टुकड़े हो गया। गनीमत रही कि हेलीकाप्टर आबादी में न गिरकर खेत में गिरा। लोग भागकर मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए। पायलट की मौत हो चुकी थी। गांव के लोगों ने ही पुलिस को भी सूचना दी। दूसरे व्यक्ति की तलाश ही जा रही है। हेलीकाप्टर कहां जा रहा था, कहां से आ रहा है इसका पता चलना बाकी है। हेलीकाप्टर ने फुरसतगंज अमेठी से भरी थी उड़ान जिसमें प्रशिक्षु पायलट कोणार्क सरन की हुई मौत।
Comments