हुसैनगंज व ललौली पुलिस ने छः किलो 100 ग्राम गाँजे के साथ तीन वांछित को दबोचा*

*हुसैनगंज व ललौली पुलिस ने छः किलो 100 ग्राम गाँजे के साथ तीन वांछित को दबोचा*
*पी पी एन न्यूज*
(कमलेन्द्र सिंह)
हुसैनगंज /ललौली/फतेहपुर
मादक पदार्थ तश्करी की रोकथाम के लिये फरार वाँछित अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत हुसैनगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो गाँजा तश्करों महेश द्विवेदी पुत्र जमुना प्रशाद द्विवेदी, पीयूष पाण्डेय पुत्र जगदीश पाण्डेय निवासी पैलानी थाना पैलानी जिला बाँदा को पाँच किलो गाँजे के साथ गिरफ्तार किया है।
इसी क्रम में ललौली पुलिस ने बीती रात गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के बंधवा तिराहे के पास से एक किलो 100 ग्राम गाँजे के साथ एक फरार वाँछित अभियुक्त पप्पू रैदास पुत्र छेद्दु निवासी जवाहर नगर कस्बा बहुवा थाना ललौली को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
Comments