हर्ष फायरिंग में युवक घायल

Prakash Prabhaw News
रायबरेली
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
हर्ष फायरिंग में युवक घायल
अदालत और पुलिस की सख्ती के बावजूद हर्ष फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला रायबरेली जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के बिमौरा गांव मे चल रहे तिलक समारोह कार्यक्रम मे अचानक हर्ष फायरिंग से रिंकू उर्फ जीतेन्द्र नाम के एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया और वह जमीन पर गिर गया।
जिसके बाद तिलक समारोह में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में परिजनों ने सरेनी सीएससी अस्पताल पहुंचाया। जहां युवक की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए 108 एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
वही घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दिया और आरोपी राजाबकस सिंह उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है। बताया जा रहा हनुमान सिंह के यहां तिलक समारोह का कार्यक्रम था।
जिसमें रिंकू उर्फ जितेंद्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचा हुआ था। जो लालगंज थाना क्षेत्र के सरांय बैरिहा खेडा गाँव का रहने वाला है।
Comments