हाई प्रोफाइल मनीष हत्याकाण्ड का दूसरा आरोपी गिरफ्तार

हाई प्रोफाइल मनीष हत्याकाण्ड का दूसरा आरोपी गिरफ्तार

हाई प्रोफाइल मनीष हत्याकाण्ड का दूसरा आरोपी गिरफ्तार

पी पी एन न्यूज

(कमलेन्द्र सिंह)

फतेहपुर।

शहर के हाई प्रोफाइल मनीष हत्या काण्ड के दूसरे आरोपी म्रतक के सगे साले अनुज शुक्ला पुत्र लल्लन शुक्ला निवासी गदाई मुहल्ला खागा को सदर कोतवाली उपनिरीक्षक संदीप तिवारी ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर लखनऊ बाईपास से गिरफ्तार कर लिया है।

मालूम हो कि श्रद्धा कंस्ट्रक्शन के मालिक मनीष तिवारी को बीते लगभग बीस दिनों पूर्व तीन जून को अपनी निजी कार से सगे साले अनुज शुक्ला व उसके साथी  गौरव अग्निहोत्री के साथ बिसौली गाँव गया था। जहाँ मनीष ने ट्रांसफार्मर प्लांट लगाने के लिये जमीन खरीदी थी।

गाड़ी मनीष का साला अनुज चला रहा था।

जबकी उसके साथी गौरव उसके बगल में बैठा हुआ था।

मनीष कार की पिछली सीट में बैठा हुआ था। अनुज व गौरव दोनो नशे में धुत थे।

चलती कार में मनीष की अपने साले अनुज के साथ पैसों के हिसाब में कहा सुनी हो गई। जो कि गाली गलौज में परिवर्तित हो गई। साले अनुज ने जीजा मनीष को गाली दे दी। जिसके विरोध में मनीष ने अनुज को एक थप्पड़ मार दिया। जिस पर गौरव ने मनीष को पकड़कर पीछे धकेलते हुए शांत रहने को कहा। तैश में आये मनीष ने गौरव को कहा कि नौकर हो नौकर की तरह रहो।

जो कि गौरव और अनुज को नागवार गुजरी। जिसने मनीष को गाली दे दी। गाली सुनकर आपा खोए मनीष ने गाड़ी में पीछे पड़ी हॉकी उठाकर गौरव के सर में मार दी। जिसके सर से खून बहने लगा। दोस्त को लहूलुहान देखकर अनुज ने गाड़ी को भिटौरा बाईपास के पास एक सुनसान स्थान में रोककर मनीष को जबरन गाड़ी से नीचे उतारा। दोनो ने उसके सर पर हॉकी से ताबड़तोड़ कई वार कर गम्भीर रूप से घायल कर बेदम कर दिया था। जिन्होंने मनीष को मरा समझकर घटना को हादसे का रूप देने के लिये मनीष को गाड़ी से नीचे सड़क पर फेंक दिया था।

लेकिन उनके गाड़ी से नीचे फेंकते ही पुलिस आ गई। पुलिस के आने पर दोनो ने पैंतरे बाजी खेलते हुए मनीष को अज्ञात लोगो द्वारा मार पीट कर बेदम करने के बाद फरार होने की मनगढ़ंत कहानी बताई।

यही नहीं बल्कि मनीष के साले हत्यारोपी अनुज ने अपनी बहन मनीष की पत्नी साक्षी को मनीष नशे की हालत में गिरकर गम्भीर रूप से घायल होने की सूचना भी दे दी थी।

मनीष के घायल होने की खबर सुनकर उसकी पत्नी साक्षी आनन फानन घटना स्थल पर पहुँच गई थी। जिसने मनीष को निजी साधन की सहायता से आनन फानन इलाज के लिये ले जाकर कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।

जहाँ उपचार के दौरान लगभग चार दिन पूर्व मनीष ने दम तोड़ दिया था।

मनीष के पिता की दी हुई तहरीर के आधार पर पुलिस ने गौरव अग्निहोत्री समेत मनीष के सगे साले अनुज शुक्ला के खिलाफ नामजद हत्या का मुकद्दमा दर्ज किया था।

दोनो आरोपित मौके से फरार चल रहे थे।

जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इसी दौरान घटना के कुछ दिनों पूर्व पुलिस ने एक हत्यारोपी गौरव अग्निहोत्री को ज्वालागंज बस स्टॉप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

जबकी वारदात का मास्टरमाइंड म्रतक मनीष का सगा साला अनुज शुक्ला तभी से फरार चल रहा था। जिसको पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर लखनऊ बाईपास से गिरफ्तार कर लिया। जो की कहीं भागने की फिराक में बस का इंतजार कर रहा था।

इससे पहले की वो भागने में सफल होता पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

जिसके खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *