ग्राम पंचायत सहायक की भर्ती के लिए गॉव गॉव कराई जा रही मुनादी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 02/08/2021
रवि कांत साहू, ब्यूरो
ग्राम पंचायत सहायक की भर्ती के लिए गॉव गॉव कराई जा रही मुनादी
कौशांबी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सहायक पंचायत के पद पर भर्ती किये जाने का आदेश दिया है। अपने आदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायतों में सहायक पंचायत की भर्ती में आरक्षण का पूर्ण पालन किया जाए । उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान का पद का आरक्षण जिस वर्ग विशेष के लिए आरक्षित किया गया था। उसी वर्ग विशेष के लोगों का आवेदन लेकर सहायक पंचायत की भर्ती सुनिश्चित की जाए।
4 अगस्त से 17 अगस्त तक सहायक पंचायत के पद पर आवेदन लिए जाने का निर्देश शासन ने दिया है । सहायक पंचायत की भर्ती में सबसे मुख्य बात यह है कि आवेदक का गांव का निवासी होना आवश्यक है। हाई स्कूल एवं इंटर की अंक को जोड़कर दो से भाग देकर प्रतिशत की मेरिट बनेगी ।
अधिकतम अंक वाले आवेदक का चयन मेरिट के आधार पर सहायक पंचायत के पद पर किए जाने का निर्देश है। एडीओ पंचायत कमलाकांत मिश्र ने बताया कि मेरिट के आधार पर चयन में सहायक पंचायत की भर्ती की जाएगी और आवेदक जिला पंचायत राज अधिकारी ब्लाक कार्यालय में सहायक बिकास अधिकारी पंचायत, ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान में किसी के यहां भी आवेदन कर सकते हैं ।
प्रधान पद का आरक्षण सहायक पंचायत की भर्ती में पूरी तरह से लागू होगा उन्होंने बताया कि सहायक पंचायत पर भर्ती के लिए शासन के निर्देश पर गांव-गांव मुनादी कराई जा रही है ।
Comments