ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एलीगेंट विले सोसाइटी के निवासियों का फ्लैट की रजिस्ट्री और मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रदर्शन

prakash prabhaw news
ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एलीगेंट विले सोसाइटी के निवासियों का फ्लैट की रजिस्ट्री और मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सोसाइटी निवासी और खरीदार फ्लैट की रजिस्ट्री न होने और मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से परेशान हैं। एलीगेंट विले सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में समस्या को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई समस्याएं सुनने को तैयार नहीं है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे ये लोग एलिगेंट विले सोसाइटी के निवासी है. जो रजिस्ट्री, कब्जा और ओसी-सीसी की मांग को लेकर बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है. सोसाइटी के निवासी जितेंद्र झा ने बताया कि प्रोजेक्ट में 750 के करीब लोगों ने फ्लैट बुक किए हैं, जिसमें से 100 लोगों को कब्जा मिल चुका है। ये लोग रजिस्ट्री न होने और मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने की वजह से परेशान हैं। आरोप है कि पिछले कई सालों से खरीदार और निवासी सुविधाओं की मांग के लिए प्रबंधन से बातचीत करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन स्थिति जस के तस बनी हुई है।
जिस उम्र लोग अपने रिटायरमेंट के बाद घरों सुख-चैन का जीवन गुजारते है राजपाल बारी को हाथ में प्ले कार्ड लेकर प्रदर्शन करना पड रहा है. वे कहते है कि मैंने 2019 में कब्जा लिया, लेकिन मकानों के मेन्टेनशन कोई नहीं कर रहा न ही मूलभूत सुविधाऐं मिल पा रही है न दूसरी लिफ्ट न फायर फाइटिंग और सफाइ का इंतजाम है जबकि अपने जीवन कि सारी जमा-पुंजी लगा दी है.
सोसाइटी निवासियों का कहना है कि वे मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन पिछले कई सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं। सोसाइटी निवासी प्रतीक ने बताया कि बिल्डर ने फ्लैट दिए है लेकिन सुविधाओं की व्यवस्था नहीं की। सुविधाओं की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, दादरी विधायक तेजपाल नागर को भी कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
Comments