ग्राम पंचायत सचिव की निगरानी मे हुआ पंचायत मे सैनेटाइजेशन

ग्राम पंचायत सचिव की निगरानी मे हुआ पंचायत मे सैनेटाइजेशन

PPN NEWS

ग्राम पंचायत सचिव की निगरानी मे हुआ पंचायत मे सैनेटाइजेशन

रिपोर्ट,मो आरिफ मंसूरी 


राजधानी लखनऊ जिम्मेदारों के साथ-साथ अब गांव के जिम्मेदार अधिकारियों  की सक्रियता से गांव में फैला संक्रमण काफी हद तक कमजोर पड़ने लगा है।जिसके चलते गांवो के ग्रामीण भी राहत की सांस ले रहे है।


लखनऊ जनपद के मोहनलालगंज ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत राती मे ग्राम सचिव ने ब्लाक की मदद से गांव सहित मजरे में सेनेटाइजेशन का काम कराया

इस काम को देखकर ग्रामीणों ने ग्राम सचिव  की काफी सरहाना की।

ग्राम पंचायत राती के सचिव अनुज़ त्यागी ने ब्लाक कार्यलय की मदद से गांव सहित मजरे में सेनेटाइजेशन का काम कराया।इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।


वही ग्रामीणों ने कहा देर से सही पर जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों को समझकर आगे आये है तो  कस्बो से लेकर गांवो के हालात भी सुधरने लगें है।यही वजह है कि राजधानी में संक्रमण की चपेट में आने वालों का आंकड़ा भी काफी कम पड़ाने लगा है।ग्रामीणों ने ये भी कहा कि यदि इसी तरह हर जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन पूरी ईमानदारी से शुरू कर दे तो अपने समाज और देश से बहुत जल्द संक्रमण का खात्मा हो जायेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *