गुरूगोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिये आवेदन आमंत्रित

गुरूगोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिये आवेदन आमंत्रित

गुरूगोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिये आवेदन आमंत्रित

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर


शाहजहाँपुर। राष्ट्रीय एकीकरण विभाग उ0प्र0 शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिये 15 नवम्बर 2022 तक प्रस्ताव मागें गये है। पात्र महानुभाव निर्धारित समयावधि में जिला सूचना कार्यालय से अधिक जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते है। यह पुरस्कार 05 जनवरी को दिया जायेगा। प्रदेश में निवासरत व्यक्तियों में से कोई व्यक्ति, जिसने मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य किया हो तथा इस हेतु पूर्णतया समर्पित रहे हो, को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार के द्वारा गुरूगोविन्द सिंह जी के जन्म दिवस (05 जनवरी) पर गुरूगोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किये जाने व रू0 एक लाख नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र दिये जाने की व्यवस्था की गयी है। मार्गदर्शी सिद्धान्त के अनुसार प्रश्नगत पुरस्कार प्राप्त करने हेतु आर्हताओं के अनुसार वह भारत का मूल नागरिक हो, उ0प्र0 राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किये जाने के वर्ष में समान्यतया निवास करता रहा हो, मानवाधिकार सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो तथा गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अधीन राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार न दिया जा चुका हो। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *