गैंगेस्टर एक्ट के अपराधी को अवैध तमंचे के साथ पुलिस ने भेजा जेल

Crime news, Apradh samachar
Prakash Prabhaw News
गैंगेस्टर एक्ट के अपराधी को अवैध तमंचे के साथ पुलिस ने भेजा जेल
मोहनलालगंज , लखनऊ । पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर अपराधियों पर पुलिस नकेल कसने में जुटी है सोहावा स्थित भागुखेड़ा के पास से वाहन चेकिंग के दौरान अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ युवक को दबोचा और नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया ।
कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण मलिक के मार्गदर्शन व इस्पेक्टर जी डी शुक्ला के नेतृत्व में भागू खेड़ा से सिसेंडी जाने वाले मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान उधर से एक सन्दिग्ध ब्यक्ति आता दिखाई दिया पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया युवक भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस की मुश्तैदी के आगे उसकी एक न चली और पुलिस टीम ने भाग रहे युवक को धर दबोचा और मौके पर ही उसकी जामा तलाशी ली तो अभियुक्त के पास से एक अदद अवैध देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
अभियुक्त ने अपना नाम व पता नंद किशोर पुत्र कमलेश पासी निवासी ग्राम जैतीखेड़ा थाना मोहन लाल गंज बताया पकड़े गए अभियुक्त पर गैंग्स्टर सहित कई मुकदमे दर्ज हैं जो गैंग्स्टर एक्ट मे वांचित था।
शातिर बदमाश को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरिक्षक राजेश सिंह, हेड कॉन्स्टेबल विजय शंकर यादव व सिपाही अमरनाथ यादव शामिल है।
Comments