लखनऊ में पहला महिलाओं द्वारा संचालित पेट्रोल पंप महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को समर्पित किया

PPN NEWS
लखनऊ
Report, Arshad Raza,
लखनऊ में पहला महिलाओं द्वारा संचालित पेट्रोल पंप महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को समर्पित किया
जहां एक तरफ पूरे देश में विश्व महिला दिवस मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ महिला सशक्तिकरण को देखते हुए गोमती नगर के खरगापुर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर एक नई शुरुआत करते हुए वहां पर मौजूद सभी अटेंडेंट महिलाएं रखी गई है. इंडियन ऑयल ने लखनऊ में पहला महिलाओं द्वारा संचालित पेट्रोल पंप महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को समर्पित किया है. इसके साथ ही सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन भी लगाई गई है. इस मौके पर काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही.
विश्व महिला दिवस के अवसर पर राज्य सूचना आयुक्त किरण बाला चौधरी के साथ इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में भी महिलाओं को समर्पित महिलाओं द्वारा संचालित पेट्रोल पंप खोले जाएंगे. इस अवसर पर इंडियन ऑयल पंप भारत एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. जिसमें विश्व महिला दिवस के अवसर पर केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया साथ ही महिलाओं को और मजबूत करने के लिए इंडियन ऑयल के कार्यकारणी निदेशक डॉ भट्टाचार्य ने बात कही है.
Comments