अमीनाबाद स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग

PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट, शादाब आलम
अमीनाबाद स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद में बिजली के ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई । इस भीषण आग के कारण पास की दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया ।
आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ में जहां एक तरफ देखने को आया कि अमीनाबाद स्थित झंडे वाले पार्क के पास बिजली के ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई तो आग लगने से पास में बनी हुई दुकान में भी आग की लपटें पहुंच गई और वहां पर रखा हुआ हजारों का सामान जलकर खाक हो गया ।
बताया गया कि आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी । मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । वही आग लगने से राह से गुजर रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ था । अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर के ओवर हीट हो जाने की वजह से आग लगी थी ।
Comments