बिजली विभाग की लापरवाही से गरीब परिवार में लगी आग

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी-28-03-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
बिजली विभाग की लापरवाही से गरीब परिवार के घर में लगी आग
बिजली की तार शार्ट करने से घर में लगी आग युवती गंभीर रूप से झुलसी तथा लाखों रुपए की गृहस्ती हुई खाक
कौशाम्बी।उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के तहसील मंझनपुर गांव बैसकांटी में बिजली की तार शार्ट करने की वजह से घर में आग लग गई। जिससे एक युवती आग की चपेट में झुलस गई तथा घर का लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। बैसकाटी गांव के राजेंद्र पुत्र बद्री प्रसाद उर्फ मोड़ें के घर में लगभग 6:00 बजे लाइट की करंट की वजह से घर मेंआग लग गई। जिससे उसका घर का सामान जल गया। आग लगी की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तब गांव वाले आनन-फानन में दौड़ कर आग को बुझाने में जुट गए ।आग बुझाने में गांव वालों ने काफी परेशानी उठाई।
बड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा पाए तब तक में घर का सामान जल गया।घर के अंदर फसी युवती को ग्रामीणों ने किसी तरह से बचाने में कामयाब हो गए।युवती तो बच गई लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गई और घर का सामान जलकर खाक हो गया। रसोईघर का सारा समान भी जल गया तथा रजाई, गद्दा ,खटिया,गेहूं चावल, दाल आदि सामग्री जलकर खाक हो गया।और युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
युवती का इलाज चल रहा है। राजेंद्र एक गरीब परिवार में जीवन यापन करने वाला आदमी है। मेहनत मजदूरी करके अपना परिवार पालता है। इस घटना की सूचना हल्का लेखपाल को दी गई।
Comments