गिरफ्तार PFI सदस्यों के खिलाफ ATS ने दर्ज किया देशद्रोह का मुकदमा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- ताज़ा खबर
- Updated: 17 February, 2021 18:01
- 1365

प्रकाश प्रभाव
लखनऊ,
17.02.2021
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पकड़े गए पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कमांडर केरल वासी अन्सद बदरुद्दीन और फिरोज खान के विरुद्ध आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले दोनों के विरुद्ध थाना एसटीएफ, लखनऊ में भी एफआइआर दर्ज की गई है।
आपको बताते चले कि बुधवार को एटीएस दोनों आरोपितों को लखनऊ स्थित एनआइए कोर्ट में पेश कर एक सप्ताह की कस्टडी रिमांड मांगेगी। उधर, केरल से गिरफ्तार किए गए सीएफआइ के राष्ट्रीय महासचिव के रऊफ शरीफ को भी कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी है। इन सभी से आमने-सामने पूछताछ की जाएगी।
आपको बताते चले कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध की आड़ में हिंसा की आग फैला चुके संगठन पीएफआइ ने उत्तर प्रदेश को दहलाने की साजिश रची थी। वसंत पंचमी के आसपास लखनऊ में होने वाले हिंदू संगठनों के कार्यक्रमों व महत्वपूर्ण स्थलों पर आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए पीएफआइ के दो आतंकी केरल से लखनऊ पहुंच भी गए थे, लेकिन वह अपने खौफनाक मंसूबों को पूरा कर पाते, उससे पहले स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने विस्फोटक व हथियार बरामद कर आतंकी हमले की साजिश नाकाम कर दी।
Comments