फिल्मी अंदाज में नेता की पहुंच के आगे कस्बा इंचार्ज स्थानांतरित, ऑडियो वायरल

फिल्मी अंदाज में नेता की पहुंच के आगे कस्बा इंचार्ज स्थानांतरित, ऑडियो वायरल
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
बिंदकी/फतेहपुर।
फिल्मों में जिस तरह से अक्सर देखा जाता है कि यदि कोई भी प्रशासनिक अमला सत्तापक्ष के नेता से टकराता है तो उसे पहले गाली और बाद में स्थानांतरण से हांथ धोना पड़ता है, बात हो रही है कस्बा बिंदकी के एक जमीन के मामले में जब विधायक प्रतिनिधि ने कस्बा इंचार्ज को यह तक कह डाला कि मुल्ले से रिश्वत लेकर उसकी मदद करके मेरे काम में रुकावट पैदा कर रहे हो, जो अच्छा नहीं है।
साथ ही अब तुम्हारी खैर नहीं, अब तुम्हारी जगह कोई दूसरा आकर मेरे काम को अंजाम देगा। बस इसी बात को लेकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई तो उन्होंने आनन फानन कस्बा इंचार्ज का स्थानांतरण कर दिया जिसका आडियो वायरल हुआ और नगर में इस समय काफी चर्चा का विषय बनकर रह गया।
बिंदकी विधानसभा के सत्ता पक्ष के विधायक करन सिंह पटेल के प्रमुख प्रतिनिधि का राजस्व संबंधित जमीन के एक मामले में कस्बा इंचार्ज रितेश कुमार राय पर वायरल हुए एक ऑडियो के अनुसार आरोप मढ़ा गया कि उन्होंने विपक्षी मुल्ले से लाखों रुपए लेकर उनका काम रुका आया गया जिस पर विधायक प्रतिनिधि और कस्बा इंचार्ज पर वाद विवाद हुआ।
आपको बता दें कि इस मामले में कस्बा इंचार्ज ने शालीनता का परिचय देते हुए कहा कि जो भी बात हो थाने आकर कीजिए किंतु प्रतिनिधि ने थाने न आने को कहकर बहुत कुछ आवेश में कह डाला जिसका समूचे जनपद में बेशुमार ऑडियो वायरल हो गया और चारों तरफ यह चर्चा का विषय बन गया।
अंत में पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के पास शिकायत पहुंची तो उन्होंने जांचकर रिपोर्ट मांगने के साथ कस्बा इंचार्ज का स्थानांतरण तक कर दिया। उनके स्थानांतरण को सुनते ही नगर में अब तक अच्छा कार्य कर रहे कस्बा इंचार्ज का वरिष्ठ समाजसेवियों ने घोर निन्दा प्रकट किया जो नगर में चर्चा का विषय बना रहा।
हाँलाकि विधायक प्रतिनिधि ने इस मामले को राजस्व संबंधित बताते हुए पुलिस हस्तक्षेप न करने की बात कही थी किंतु स्थानांतरण नगरवासियों के परे से बाहर हो गया।
Comments