एस डी एम व तहसीलदार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया मतदाता जागरूकता रैली

एस डी एम व तहसीलदार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया मतदाता जागरूकता रैली

पी पी एन न्यूज न्यूज

खागा/फतेहपुर

एस डी एम व तहसीलदार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया मतदाता जागरूकता रैली


शासन की मनसानुसार आवाम को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शुक्रवार को उपजिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी व तहसीलदार शशिभूषण मिश्रा ने संयुक्त रूप से तहसील प्रांगड़ में हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया।जो कि किशनपुर रोड से चौक-चौराहे होकर,जी.टी.रोड कैनाल रोड होते हुए विजय नगर पहुंची, जहां से रैली एक बार फिर किशनपुर रोड होते हुए तहसील प्रांगण पहुंची। जहां पर रैली का समापन कर दिया गया।

 समापन के पश्चात उपजिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी की अध्यक्षता में तहसील सभागार में एक विचार गोष्ठी का  आयोजन किया गया। जिसमें  उपजिलाधिकारी श्री त्रिपाठी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम सबका यह कर्तव्य है कि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें,अधिक से अधिक मतदान करें व करवाएं।उन्होंने स्कूलों से इस विषय में निबन्ध प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता समेत अन्य कार्यक्रमों को करवाने का अनुरोध किया।वहीं तहसीलदार शशिभूषण मिश्र ने  पहले तो सभी का ह्रदय से हार्दिक आभार व्यक्त किया। साथ ही लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि यह हम सभी का मौलिक अधिकार  है हमको अपने अधिकारों को पहचानने की आवश्यकता है। मतदान वह ताकत है जिससे आप देश की दिशा व दशा तय  कर सकते हैं।उन्होंने लोगों से अपील किया हमें जातिवाद, सम्प्रदायवाद में नहीं पड़ना है। हमको एक ईमानदार व जनता के प्रति समर्पित व्यक्ति को मतदान करना है। 

ततपश्चात उपस्थित कवि समीर शुक्ल ने कविता के माध्यम से उपस्थित छात्रों को व आमजन को आनंदित कर हंसते व हंसाते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं उपजिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी व संचालन महेंद्र नाथ त्रिपाठी (सेवा निवर्त्त) कानूनगो ने किया।

 इस अवसर पर ब्यापार मण्डल अध्य्क्ष शिवचन्द्र शुक्ला, अमिताभ शुक्ल,संरक्षक अब्दुल हफीज हाफिज जी,युवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ल,सहित समस्त नायब तहसीलदार, ई ओ नगर पंचायत लाल चन्द्र मौर्य, राजस्व निरीक्षक, व लेखपाल व राजस्व कर्मचारी,व शुकदेव इंटर कालेज,जनहितकारी इंटर कालेज, रमेश कल्याणकारी ,सरस्वती विद्या मंदिर समेत सभी स्कूलों के छात्र व अध्यपकगण  व गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *