एस डी एम ने संयुक्त टीम के साथ की सलेमपुर खनन खण्ड में छापेमारी

एस डी एम ने संयुक्त टीम के साथ  की सलेमपुर खनन खण्ड में छापेमारी

एस डी एम ने संयुक्त टीम के साथ  की सलेमपुर खनन खण्ड में छापेमारी

पी पी एन न्यूज

(कमलेन्द्र सिंह)

खागा/ फतेहपुर

धाता थाना क्षेत्र में संचालित सलेमपुर मोरंग खदान में ब्याप्त अनियमिता अवैध खनन व मोरंग के ओवरलोड परिवहन की लगातार अखबारों व शोसल मीडिया में प्रचारित प्रसारित हो रही खबरों को गम्भीरता से लेते हुए शनिवार को एस डी एम प्रह्लाद सिंह व सी ओ गया दत्त मिश्रा ने खनिज अधिकारी व राजस्व की सँयुक्त टीम के साथ सलेमपुर मोरंग खदान में आकस्मिक छापेमारी की।

जहाँ टीम ने खदान के रास्तों से आवागमन कर रहे लगभग 10 ट्रकों को सीज कर दिया।

हलांकि इस दौरान खदान संचालक को टीम की छापेमारी की पूर्व सूचना मिलने के कारण प्रशासनिकों को अनियमिता व अवैध खनन जैसी कोई खामी नजर नहीं आई थी।

खदान संचालक ने नदी के सीने को छलनी कर मोरंग खनन करने वाली बड़ी बूम वाली मशीनों को टीम के पहुंचने के पहले ही आस पास के जंगलों में छिपाते हुए प्रशासनिक कार्यवाही से बचने के लिये सबकुछ पहले से ब्यवस्थित कर दिया था।

हलांकि टीम देर रात तक खदान में बारीकी से निरीक्षण कर खामियों को खोजने में लगी रही। जिससे समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही की स्थित स्पष्ट नहीं हो पाई।

मामले के बावत एस डी एम प्रह्लाद सिंह ने बताया कि जाँच की जा रही है। अभी तक खदान में किसी प्रकार की कोई अनियमिता नहीं मिली जिससे किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। शिवाय ओवर लोड वाहनों के।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *