एक ही घर मे तीसरा पीएम आवास देने का आरोप जांच टीम गठित

एक ही घर मे तीसरा पीएम आवास देने का आरोप जांच टीम गठित
मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत पर सचिव ने एक परिवार के दो लोगों को आवास मिलने व तीसरे को आवास न मिलने की लगाई थी रिपोर्ट
पी पी एन न्यूज
(प्रदीप सिंह)
विजयीपुर/फतेहपुर
क्षेत्र के खेमकरनपुर बसई गांव मे एक ही घर में तीसरी बार प्रधानमंत्री आवास देने का मामला प्रकाश में आया है।
बीडीओ ने टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं।
क्षेत्र के खेमकरनपुर बसई गांव निवासी धीरेंद्र सिंह ने पूर्व में अंजू पत्नी रामकिशोर को पीएम आवास देने की मांग की थी। जिस पर सचिव हेमंत सिंह की जांच के बाद बीडीओ गोपीनाथ पाठक ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत पर आख्या के माध्यम से बताया था कि अंजू देवी की माता व पति के नाम आवास दिया जा चुका है। अब इनको नहीं दिया जा सकता। जबकी 2020-21 में अंजू देवी का नाम फिर पीएम आवास की पात्रता सूची में शामिल है। आरोप है कि महिला के खाते में पहली किस्त पहुंच चुकी है।
हलांकि सचिव हेमंत सिंह ने सारे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि पूरे प्रकरण में टीम गठित की गई है। टीम जांच कर रही है। अगर पूर्व में आवास दिया गया है तो उनका नाम सूची से काट उन्हें आवास लाभ नहीं दिया जाएगा।
Comments