एक ही रात तीन घरों में लाखों की चोरी

एक ही रात तीन घरों में लाखों की चोरी।
प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
लक्ष्मणपुर, प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली अंतर्गत लीलापुर पुलिस चौकी क्षेत्र के सागरपुर गांव में मंगलवार की रात अधिवक्ता दिवाकर सिंह समेत तीन घरों में चोरों ने लाखों रुपए के जेवर व नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात अधिवक्ता दिवाकर सिंह के घर के पीछे बने शौचालय पर चढ़कर चोर घर में दाखिल हो गए और आलमारी तोड़कर जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर दिया सुबह उठे परिजनों ने जब घर का सामान अस्त-व्यस्त देखा तो चोरी की घटना पर शंका हुई। इसी तरह मंगलवार की रात ही इसी गांव के मोहम्मद एजाज अहमद एवं मोहम्मद गुलफाम के घर में भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। बता दें कि पिछले दिनों दो चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था बावजूद इसके क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं जिससे ग्रामीणों में खौफ है।
Comments