डीआरडीओ के साइंटिस्ट का अपहरण कर हनीट्रैप में फंसाने की साजिश बेनकाब

crime news, apardh samachar
prakash prabhaw news
नोएडा
Report- Vikram Pandey
डीआरडीओ के साइंटिस्ट का अपहरण कर हनीट्रैप में फंसाने की साजिश बेनकाब, एक महिला समेत 2 लोग गिरफ्तार, दो फरार
नोएडा में रहने वाले दिल्ली में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) तैनात साइंटिस्ट को वेबसाइट के माध्यम से स्पा में मसाज के लिए बुला कर का अपहरण कर लिया गया। आरोपियों ने उन्हें छोड़ने की ऐवज में मोटी फिरौती की डिमांड की। परिजनो ने इसकी सूचना थाना सेक्टर-49 पुलिस को दी। खुफिया एजेंसी के साइंटिस्ट का अपहरण कर हनीट्रैप में फंसाने की साजिश की सूचना के बाद पुलिस कमिश्नर से लेकर तमाम ऑफिसर ने साइंटिस्ट की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की एक टीम ने ट्रेस कर आरोपियों को सेक्टर-35 के होटल से साइंटिस्ट का सकुशल रेसक्यू कर लिया गया। पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो लोग फरार है जिनकी तलाश कि जा रही है।
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि, घटना सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के सेक्टर-77 स्थित प्रतीक वीस्टेरीया सोसायटी के बाहर की है यहा पर रहने वाले अजय प्रताप डीआरडीओ में कार्यरत है वह डीआरडीओ के दिल्ली स्थित ऑफिस में तैनात हैं। उन्हें हनी ट्रैप में फंसाने की साजिश रची गई है। शनिवार शाम वह इंटरनेट पर मसाज पार्लर सर्च कर रहे थे। इसके कुछ देर बाद वह किसी के बुलाने पर वह बाहर गए वहां दो युवतियों समेत तीन लोगों ने मारपीट कर साइंटिस्ट से मोबाइल और कैश लूटकर उनका अपहरण कर लिया। रविवार देर रात आरोपियों ने साइंटिस्ट के फोन से उनकी पत्नी को फोन कर फिरौती मांगी। साइंटिस्ट के अपरहण की सूचना मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनो ने इसकी सूचना थाना सेक्टर-49 पुलिस को दी।
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि साइंटिस्ट को सकुशल छुड़ा लिया गया है। उनका अपहरण करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दो लोग फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस उस ओएओ होटल पर भी कर्रवाही कर रही है। एडीसीपी ने बताया कि नोएडा में कई ऐसे गैंग सक्रिय है जो हानीट्रेप में लोगो को फंसा कर लूटपाट करते या किडनैप कर फिरौती वसूलते है, इससे पहले भी थाना 58 और 39 से दो गैंग को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
Comments