डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कुछ गुंडों ने किया उनका अपमान

PPN News
कौशाम्बी।
रिपोर्ट, अनिल
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कुछ गुंडों ने किया उनका अपमान
यूपी के जनपद कौशाम्बी के थाना करारी क्षेत्र के म्योहर गांव की घटना है जहां जनपद के डिप्टी सीएम का गृह जनपद भी कहा जाता है ।यहाँ दबंगों से गरीब जनता आज भी परेशान है । आप को बतादें की म्योहर गांव में कुछ लोग कुंआ के ऊपर डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा बैठा रखे है । वही पर स्वयं की जमीन पर प्रतिमा के चारो ओर सुन्दरीकरण कर रहे थे , तभी गांव के कुछ दबंग लोग आ गए और निर्माणाधीन दीवार को गिरा कर गाली गलौज करने लगे । जबकि तीन दिन पहले विवाद का समझौता भी पुलिस व गांव के सम्मनितों द्वारा हो गया था। लेकिन दबंगो ने किसी की बात नही मानी और दीवारों को ढहा कर चले गए । आज पूरा देश अम्बेडकर जी का जन्मदिन मनाने में जुटा रहा वही थाना करारी मामले की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन में जुट गई।
Comments