शमशेर गंज बाजार में दो संगे मासूम भाइयो को बस ने कुचला

दो संगे मासूम भाइयो को बस ने कुचला
प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 16/09/2020
बस चालक की लापरवाही ने ले ली दो अबोध बच्चो की जान।
शमशेरगंज बाजार में हुआ आँखे नम कर देने वाला हादसा।
गुस्साए ग्रामीणों ने की बस में तोड़फोड़।
लक्ष्मणपुर,प्रतापगढ़। जेठवारा थाना क्षेत्र के समशेरगंज बाजार में बस की टक्कर से दो बच्चो की मौके पर ही मौत हो गयी। समशेरगंज कस्बा निवासी राजेश पटवा पुत्र हरिकृष्ण पटवा अपने दो पुत्रों आर्यन (4 ) तथा शिवम (2) के साथ बुधवार सुबह लगभग 6 बजे समशेरगंज रानीगंज मार्ग पर सड़क किनारे शौच के लिए बैठा कर स्वयं सडक के किनारे स्थित खेत में शौच करने चले गये। इस बीच शमसेरगंज, जेठवारा,मान्धाता बाया प्रयागराज चलने वाली चाहत बस का प्रयागराज जाने का समय हो रहा था। बस ड्राइवर ने गाड़ी इस्टार्ट की और पीछे करने लगा। ये देख खेत मे मौजूद राजेश पटवा चिल्लाने लगा पर बस चालक ने उसकी आवाज नही सुनी और सड़क किनारे शौच के लिए बैठे बच्चो को रौंदती हुई पीछे चली गयी। जिससे दोनों बच्चो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। लेकिन सांत्वना के लिए ग्रामीण दोनों बच्चो को लेकर जिला अस्पताल गए जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर ग्रामीणों का आक्रोश व बस में तोड़फोड़ होते देख चालक बस छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुँचे हर ब्यक्ति की आंखे दो अबोध बच्चों की लाशें देखकर नम हो उठी। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर जेठवारा एसओ संजय कुमार पाण्डेय ने पहुंच कर स्थिति को समझते हुए उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया। तोड़फोड़ की सूचना से अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। उच्चाधिकारियों के आदेश पर पहुँचे एसडीएम लालगंज रामनारायण तथा सीओ सदर तनू उपाध्याय ने मौके की नजाकत को भांपते हुए परिजनों को समझा बुझा कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन बड़े अधिकारियो के आदेश पर तब तक लगभग आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुँच चुकी थी। जेठवारा एसओ संजय कुमार पाण्डेय ने परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए जाने के पूर्व ही एफआईआर की कापी भी परिजनों को उपलब्ध करा दी। वहीं परिजनों के द्वारा मांग पत्र पर आश्वासन देते हुए एसडीएम लालगंज ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मौके की स्थिति को सम्भालने के लिए लालगंज सीओ जगमोहन, लालगंज कोतवाल राकेश भारती, संग्रामगढ एसओ आशुतोष त्रिपाठी, तथा जेठवारा एसओ संजय कुमार पाण्डेय मय टीम मौजूद रहे। और साथ ही क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर आरके वर्मा के पी0आर0ओ0 बी एल पटेल को घटनास्थल पर भेज कर पीड़ित परिवार की हर संभव मदद का दिया भरोसा। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों व ग्रामीणों की मौजूदगी में बेल्हा देवी घाट प्रतापगढ़ में शव को दफन कर दिया गया।
Comments